संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नरेट (पूर्व) क्षेत्र में थाना आलमबाग पुलिस को वादी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दी वादी की बहन के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया, मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित 2 अभियुक्त 1 अखिलेश वर्मा निवासी रश्मिखण्ड शारदानगर थाना आशियाना लखनऊ,2 अनिरुद्ध कुमार रावत निवासी उसरी बंगलाबाजार थाना आशियाना लखनऊ,3 बाल अपचारी उम्र 17 वर्ष को टुनटुनिया फाटक थाना आलमबाग क्षेत्र से गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता, इसी क्रम में ,डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें थाना आलमबाग प्रभारी निरीक्षक कपिल गौतम के नेतृत्व में, पुलिस ने, आरोपीयों को गिरफ्तार कर विधिक नियमानुसार कार्यवाही की गया है,