थाना प्रभारी रामकुमार गुप्त के आगे अपराधियों के हौसले हुआ पस्त,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा,थाना हुसैनगंज पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार, आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था, मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमर कुमार तिवारी, निवासी 57/123,मानव ज्ञान मन्दिर तिलपुरवा थाना हुसैनगंज लखनऊ, से जिसके घर से गिरफ्तार किया, इस क्रम (मध्य) क्षेत्र में, डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना हुसैनगंज प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,