संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। सदर कोतवाली क्षेत्र पर इंदिरा नगर मोहल्ले में रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी घर में चल रहे पुट्टी पेंट के काम में मजदूरों का सहयोग कर रहे थे इसी दौरान पानी डालते समय तार में करंट आ गया। जिससे उनकी चिपक कर मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच पड़ताल की है।
जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर मोहल्ला निवासी सुशील कुमार (47) पुत्र रामलाल सेना में नौकरी करते थे कुछ साल पहले वह रिटायर हो गए। इसके बाद शहर की एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे। बुधवार को घर पर मजदूर पेंट और पुट्टी का काम कर रहे थे उनके सहयोग करने के लिए वह पुट्टी के बाल्टी में पानी डाल रहे थे इसी दौरान बिजली का तार पास से निकला था पानी पड़ते ही करंट उतर आया। जिससे वह चिपक गए। पास में खड़े मजदूर ने बिजली सप्लाई बंद कर उन्हें परिजनों के सहयोग से आनन फानन पास के एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही पारिवारिकजन बेहाल होते रहे। मृतक के एक बेटा और एक बेटी है। पुलिस में घटना को लेकर गहनता से जांच पड़ताल की है।