उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

गड्ढों ने बढाई राहगीरों की मुश्किलें,पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बोले गड्ढा मुक्त योजना में नहीं थी ये सड़क फिर भी ठेकेदार भेज कर भरवाये गए गड्ढे

संवाददाता सचिन पाण्डेय

उन्नाव।।विधानसभा बांगरमऊ क्षेत्र से है जहां बारिश के बाद सड़कों पर बड़े-बड़े गढ़ों की समस्या गंभीर बन गई खास तौर पर नगर के मुख्य हरदोई उन्नाव मार्ग पर स्थित गड्ढो ने स्थानीय लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है इन गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं । सड़क पर गड्ढों की समस्या का सबसे ज्यादा असर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने देखा जा रहा है जहां महीने से गड्ढे बने हुए हैं और प्रशासन की ओर से इस समस्या का समाधान नहीं किया गया। इस पर स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद में भी की लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए लगातार नगर पालिका प्रशासन की तरफ से अनदेखी के कारण बीती रात स्थानीय समाजसेवियों ने मिलकर सड़क पर बने गड्ढो को भरने का कार्य शुरू कर दिया समाजसेवियों ने इन गड्ढों में सीमेंट मौरंग और आरसीसी का प्रयोग करके इन्हें भरकर सड़क को सुरक्षित बनाने का प्रयास किया जिसका वीडियो वायरल हुआ । वही इस पूरे मामले में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी का कहना है कि उस स्पॉट पर नीचे नगर पालिका की पाइपलाइन है जो लीकेज है जिसकी वजह से गड्ढा हो जाता है वीडियो वायरल हुआ संज्ञान लिया गया जिस पर ठेकेदार को सूचित कर उसका समाधान कर दिया गया है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button