संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।साइटसेवर्स इंडिया के द्वारा दृष्टिहीन दिव्यांग बालिकाओं का आत्मरक्षा की निर्भरता हेतु 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर आज समापन किया गया। जिसमे जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आई 16 बेटियों ने आत्मरक्षा के गुण सीखे। इसमें 5 महिला वैलेंटियर, 3 मास्टर ट्रेनर सहित 30 प्रतिभागी रहे। समापन समारोह में उपजिलाधिकारी सदर उन्नाव से पधारी प्रज्ञा पाण्डे महोदया जी ने इस सभी को संबोधित किया और साइटसेवर्स के इस प्रयास की सराहना की। बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह जी महोदया ने बच्चियों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया और इनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता को दोहराया। साइटसेवर्स इंडिया से प्रमोद जी, संदीप पांडे, निशांत सिंह उमेश जी , कौशलेंद्र मिश्र जी रहे। दिव्यांगजन फाउंडेशन से सचिन , हेमराज, श्रीकांत तिवारी कुलदीप सिंह ने कार्यक्रम में सहभाग किया।