उन्नाव।।जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल लीग 2024-25 का आयोजन युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग उन्नाव के तत्वाधान में आज पं० दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में दूसरे दिन की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
जिसमें सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में भारोत्तोलन, जूडो तथा बैडमिंटन की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जूडो विधा में सब जूनियर वर्ग में राम नारायण हसनगंज प्रथम, हसनगंज के अभिजीत द्वितीय रहे, सब जूनियर बालिका वर्ग में बिछिया की चंद्रिका प्रथम, प्रतिभा द्वितीय, अपिता तृतीय स्थान प्राप्त किया, जूनियर वर्ग बालक में आलोक प्रथम, गौरव द्वितीय रहे, बालिका वर्ग जूनियर में आख्या त्रिपाठी प्रथम, पुरवा की नव्या निगम द्वितीय रही। सीनियर वर्ग जूडो में हसनगंज के शिवम प्रथम, दिवाकर द्वितीय, तृतीय श्याम किशन रहे। भारोत्तोलन सीनियर वर्ग में कौशल किशोर हसनगंज के 55 किजी० में प्रथम, विवेक कुमार हसनगंज के 61 केजी0 में प्रथम, 67 के0जी0 में सुमित असोहा के प्रथम, संकल्प सफीपुर के द्वितीय, जयराज रावत फतेहपुर चैरासी के तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर कुश्ती में आनंद नवाबगंज के प्रथम, द्वितीय चेतन यादव बीघापुर रहे। हसनगंज के प्रथम दिवाकर, द्वितीय शिवम रहे, नवाबगंज के सुमित सिंह प्रथम, आदित्य सिंह सि०सरोसी द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में श्लोक सिंह हसनगंज के प्रथम, आदर्श कुमार बीघापुर के प्रथम, आर्दश सिंह सि०कर्ण द्वितीय रहे। सीनियर वर्ग में अभिषेक सि०कर्ण प्रथम, द्वितीय सि०कर्ण के ही साहुल रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण मिनी स्टेडियम लोटना में किया गया, जहां आस्था सावत सफीपुर की प्रथम, द्वितीय सुषमा रही। जूनियर वर्ग में कपिल हिलौली के प्रथम, सि०कर्ण के पुष्पराज द्वितीय, सनी कुमार पुरवा के तृतीय रहे। सब जूनियर वर्ग में चन्द्रवीर सिंह मियागंज के प्रथम, बिछिया के द्वितीय आदित्य बाथम, तृतीय अंकुर यादव रहे। अन्त में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप मेडल, ट्राफी, ट्रैकसूट प्रमाण पत्र वितरण कर गौरवान्वित किया गया। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकरी शिवराम सिंह द्वारा आये हुए सभी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों तथा सभी संघ के पदाधिकारियों को कार्यकम के सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया गया।