संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा, राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में,थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को वादी गुड्डू कुशवाहा निवासी वास्तुखण्ड 75 कठौता गोमतीनगर लखनऊ,हालपता B-4-18 एम्मार गोमती ग्रीन लखनऊ के द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर, हर्ष कुमार गौड़ के निर्माणाधीन घर की देखभाल की जाती है,हर्ष कुमार गौड़ के निर्माणाधीन मकान से अभियुक्त विपिन कुमार शर्मा, निर्माणाधीन के मकान के अंदर चुपके से घुसकर अपने हाथ में लिए हुए कटर से तार काटकर एक प्लास्टिक की बोरी में भरकर चोरी करके ले जा रहा था, वहां मौजूद लोगों ने देखा दौड़ा कर पकड़ लिया, तो बोरी में चोरी किए गए तार भारी मात्रा में कटे हुए तारों के साथ गिरफ्तार किया गया, थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार सफलता प्राप्त हो रही है, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, दिशा-निर्देश पर पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा, के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,