संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक एक वाहन को चेक-इन की जा रही थी, वहीं एक व्यक्ति चेकिंग देख कर गाड़ी वापस मोड़कर भागने लगा, वहीं खड़े थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने दौड़कर पकड़ लिया, पेपर मगा तो पेपर नहीं थे, नाम पता पूछने पर अपना नाम शमशाद अहमद निवासी म0न0 411/19,हाता भीखम खां थाना सआदतगंज लखनऊ, कब्जे से भारी मात्रा जेवरात सोने चांदी के बरामद हुआ,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,