
बुलंदशहर।।प्रेमिका के घर के आगे गुजरने पर मिली मौत,प्रेमिका के परिजनों ने पीट पीट कर उतारा मौत के घाट।मिल रही जानकारी के अनुसार म्रतक युवक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था।लाठी डंडो से पीट पीट कर किया अधमरा।इलाज के दौरान हुई मौत।
बताते चलें बुलंदशहर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है।जहाँ पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक को प्रेम के शक के दायरे में युवती के परिजनो ने पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया है।
दरअसल जनपद के थाना शिकारपुर के गाँव पहाड़पुर हवेली निवासी अरुण कुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था।बीते शनिवार को दबंगों ने अरुण को लाठी डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था।कथित तौर पर कहा जा रहा है कि अरुण अपनी प्रेमिका के घर के आगे से गुजर रहा था तभी प्रेमिका के परिजनों ने उसे प्रेम प्रसंग के शक में पीट पीट कर अधमरा कर दिया था।जानकारी मिलने पर युवक के परिजनों ने आननफानन उसे अस्पताल में भर्ती कराया।अरुण की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया था।जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
क्षेत्राधिकार विकास प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार रात युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस ने युवती के पिता और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज है।