अन्य राज्यताज़ा खबरेराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में बीजेपी गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया घोषणा पत्र,घोषणा पत्र में महिलाओं व युवाओं पर किया गया है फोकस

महाराष्ट्र।।महाराष्ट्र में बीजेपी के गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया घोषणा पत्र,घोषणा पत्र में महिलाओं व युवाओं पर किया गया है फोकस।अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यह घोषणा पत्र पत्थर की लकीर है,यह संकल्प महाराष्ट्र की उम्मीदों का है।इसमें महाराष्ट्र की आकांक्षाओं का संकल्प पत्र है,महिलाओं का स्वाभिमान है।इसमें किसानों का सम्मान और गरीबों का कल्याण है। उन्होंने कहा एमवीए की घोषणाएं खोखली हैं।सत्ता के लालच में एमवीए ने जनादेश का अपमान किया है,अब अघाड़ी के बनावटी मुद्दे नही चलेंगे। शरद पवार ने महाराष्ट्र के विकास के लिए क्या किया?उनके वादे सारे झूठ साबित हुए हैं।

बीजेपी के गिनाए वादे अमित शाह ने कहा जबसे हमारी सरकार बनी है तो सारे वादे पूरे करने का प्रयास किया गया है।किसी को नही लगता था कि जम्मू कश्मीर से370 हट जाएगी लेकिन हमारी सरकार ने करके दिखाया है।सीएए जैसे कानून लागू किये है। हमारी सरकार धर्मांतरण पर कठोर कानून बनाएगी। उन्होंने कहा बीजेपी सरकार महाराष्ट्र में पहली AI यूनिवर्सिटी बनाएगी।वृद्धा पेंशन 1500 से बढ़ाकर 2100 करेंगे।25 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये महाराष्ट्र के पूर्ण विकास का संकल्प है।महाराष्ट्र के 25 लाख युवाओं को रोजगार देंगे।संकल्प पत्र विकसित महाराष्ट्र का रोडमैप है। फडणवीस ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे।

बीजेपी का घोषणा पत्र

  • किसानों का लोन माफ
  • 25 लाख नौकरियां
  • छात्रों को 10000 रुपये महीना
  • लाडली योजना में 2100 रुपये
  • बिजली बिलों में 30 फीसदी छूट
  • वृद्धावस्था पेंशन 2100 रुपये
  • 25000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती
  • आशा वर्करों को 15000 महीना
  • 45 हजार गांवों में सड़क नेटवर्क
  • शेतकारी सम्मान 15000 रुपये प्रति महीना

इस मौके पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, बीजेपी स्टेट चीफ चन्द्रशेखर बावनकुले, मुंबई बीजेपी चीफ आशीष शेलार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद रहे।

    Rishabh Tiwari

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button