संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 06.07.2024 को वादिनी मुकदमा की तहरीर पर थाना बेहटामुजावर पर मु0अ0स0 184/2024 धारा 74/115(2)/352/351 (3) BNS बनाम 01. दीपक पुत्र रविशंकर, 2. रविशंकर पुत्र अज्ञात निवासीगण ब्यौली इस्लामाबाद थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़िता के मेडिकल व बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64 BNS की बढ़ोत्तरी की गयी तथा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त अनुज द्विवेदी पुत्र रविशंकर द्विवेदी निवासी ब्यौली इस्लामाबाद थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव को दिनांक 09.11.2024 को व0उ0नि मोर मुकुट पाण्डेय मय हमराह पुलिस टीम द्वारा ग्राम ब्यौली इस्लामाबाद से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।