लखनऊ जोन 8 के विद्यावती द्वितीय वार्ड में नगर निगम जोन 8 से जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर राजेश कुमार झा, वार्ड से पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी (नेता पार्षद दल लखनऊ) उपाध्यक्ष पी के शर्मा , पार्षद विमल तिवारी विद्यावती प्रथम के नेतृत्व में विद्यावती द्वितीय वार्ड में पॉलिथीन बैन अभियान चलाया गया इस अभियान में वार्ड से माताओं एवं बहनों ने भी पूर्ण सहयोग किया पूरी टीम ने घर घर जाकर लोगों को पॉलीथिन उपयोग न करने के संदर्भ में जागरूक किया साथ ही कागज एवं कपड़े के बने थैले का उपयोग करने के लिए जनता को जागरूक किया । पृथ्वी मां की रक्षा के लिए सभी ने यह प्रतिज्ञा की कि पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे पृथ्वी मां की रक्षा करेंगे ।
इस अभियान इस एफ आई मो नईम , एस एफ आई आकांक्षा गोस्वामी , अधिशासी अभियंता एस सी सिंह एवं नगर निगम के कर्मचारी स्टाफ की तरफ से यह अभियान चलाया गया , किसान मेल समाचार मीडिया भारत की जनता से गुजारिश करता है कि पृथ्वी मां की रक्षा के लिए आज सभी लोग यह प्रतिज्ञा ले की पॉलीथिन का उपयोग बिलकुल नहीं करेंगे एवं पृथ्वी को प्रदूषित होने से बचाएंगे ।