संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना सआदतगऺज पुलिस को वादी मुकदमा द्वारा मोबाइल चोरी हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया, मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में तिल्ली मील मैदान में मजार के पास से शानू निवासी तहसीनगंज निकट मीनार मैरिज हाल थाना ठाकुरगंज लखनऊ को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही है थाना सआदतगज प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,