संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा पूर्व में पंजीकृत मुकदमों में न्यायालय में उपस्थित न होने पर जारी किये गये, गैर जमानती अधिपत्र के अनुपालन में वारंटी शातिर अपराधी हिस्ट्रीशीटर हुक्की उर्फ रियाज बहादुर उर्फ बाबा उर्फ राज हुसैन निवासी शल्लू शाह का तकिया मुफ्तीगंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ को गिरफ्तार किया गया, थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने कहा था अपराधियों से क्षेत्र छोड़ दो वरना जाओगे सलाखों के पीछे, वही अपराधियों का हुआ बुरा हाल रो-रो के कह रहे हैं जाए तो कहां जाएं,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,