संवाददाता इरफान कुरैशी,
(मध्य) क्षेत्र के थाना महानगर क्षेत्र में एक महिला से चेन लूट की घटना ने शहर में सनसनी फैला दी, इस घटना को अंजाम देने वाले दो अज्ञात स्कूटी सवारों ने महिला को निशाना बनाते हुए उनके गले से करीब 20 ग्राम सोने की चेन लूट ली, महानगर पुलिस टीम व मध्य की सर्विलेंस टीम मिलकर तीन दिनों के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, आरोपी राजीव श्रीवास्तव उर्फ राजू श्रीवास्तव निवासी 613 154 पी फैजुल्लागंज घैला थाना मड़ियांव 2 बृजेश कुमार सोनी निवासी 544 403 एकता नगर कैम्पर रोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ कब्जे से 3170 रुपए एक मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद हुई, महानगर प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा का अहम रोल नजर आया,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की काई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना महानगर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर,मा0 न्यायालय भेजा गया है,