थाना हसनगंज प्रभारी जितेश कुमार सिंह लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसते नजर आ रहे,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(मध्य) क्षेत्र के थाना हसनगंज पुलिस ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर 21 लख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड गौरव गुप्ता को सेंट्रल जोन की थाना हसनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया, गौरव गुप्ता ने अपने अपराधिक षड़यंत्र के तहत मेयो हॉस्पिटल बाराबंकी के कर्मचारियों की मिली भगत से फर्जीवाड़ा किया और 21,66,003,92 रुपए की बड़ी रकम हड़प कर ली, साजिश का खुलासा तब हुआ जब, पीड़िता गरिमा गुप्ता ने 16 अगस्त 2023 को हसनगंज थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई, गरिमा ने बताया कि आरोपियों ने उसके नाम का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करवाया, डालीगंज की बब्बू वाली गली से गौरव गुप्ता को गिरफ्तार किया, आरोपी का पता निवासी म0न0 486 69, ठठेरी बाजार डालीगंज थाना हसनगंज लखनऊ, गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता प्राप्त हुई,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की काई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना महानगर प्रभारी निरीक्षक जितेश कुमार सिंह, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,मा0 न्यायालय भेजा गया है,