आलमबाग थाने की कमान सौंपी गई है कि थाना प्रभारी कपिल गौतम अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी करते हुए नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नरेट (पूर्व) क्षेत्र में थाना आलमबाग पुलिस को वादिनी पीड़िता मुकदमा के प्रतिनिधि हर्ष श्रीवास्तव उर्फ आकाश निवासी म0न0 555,क एन ओसोनगर कनौसी थाना कृष्णानगर लखनऊ,वादिनी पीड़िता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, आरोपी फरार चल रहा था, मुखबिर सूचना पर, लंगड़ा फाटक चौराहे थाना आलमबाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, थाना प्रभारी कपिल गौतम का अहम रोल रहा, इसी क्रम में ,डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें थाना आलमबाग प्रभारी निरीक्षक कपिल गौतम के नेतृत्व में, पुलिस ने, आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक नियमानुसार कार्यवाही की गया है,