उन्नाव।।संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान दो अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़।जवाबी कार्यवाही में एक अपराधी के पैर में लगी गोली उसका एक साथी अपराधी भागने में कामयाब रहा।घायल को पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती।
बता दें अपराध की रोकथाम के लिए मंगलवार सुबह करीब-4.30 बजे अजगैन पुलिस द्वारा नवाबगंज पक्षी विहार के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।तभी रिंग रोड की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन रुकने की बजाय दोनो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।जिसमे आत्मरक्षा में अजगैन पुलिस द्वारा जबाबी फायरिंग पर एक अपराधी के पैर में गोली लग गयी जबकि एक अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला।पुलिस ने घायल को नवाबगंज सीएचसी में कराया भर्ती।घायल हुए अपराधी की पहचान इरफान अहमद पुत्र स्वर्गीय अली हुसैन निवासी जाजमऊ ताड़ बगिया थाना जाजमऊ जनपद कानपुर नगर के रुप में हुई।उसके पास से अवैध तमंचा व 3250 रुपये बरामद हुए।
कबूला जुर्म पुलिस द्वारा पूछताछ में इरफ़ान ने बताया कि दिनांक 29.08.2024 को उमा पत्नी संतोष निवासी ग्राम केवला थाना अजगैन जनपद उन्नाव के साथ थाना अजगैन क्षेत्रांतर्गत स्थित चौकी नवाबगंज के पास हुई लूट की घटना में शामिल था