संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में “मिशन शक्ति फेज-05” अभियान के तहत दिनाँक 14.10.2024 को क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ कार्यालय में RRDS INTER COLLEGE में कक्षा 11 की छात्रा अदीबा सिद्दीकी को क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ एवं शीतल को प्रभारी निरीक्षक बांगरमऊ के रूप में कार्यभार दिया गया। दोनों बेटियों द्वारा कार्यालय में जन समस्याओं को सुनकर उनके तत्परता से निदान हेतु संबंधित को आदेशित किया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविन्द कुमार चौरसिया द्वारा पुलिसिंग की बारीकियों के संदर्भ में अदीबा एवं शीलत सहित विद्यालय से आई 95 छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ द्वारा सभी छात्राओं को विभिन्न टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर्स वूमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, पुलिस सहायता नंबर 112, चाइल्डलाइन नंबर 1098 आदि के विषय मे जानकारी दी गयी तथा वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई तथा सोशल मीडिया के प्रयोग पर बरती जाने वाली सावधानियों के संबन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस अनूठी पहल से जहाँ एक तरफ क्षेत्रीय बेटियाँ आत्मविश्वास से लबरेज दिख रही हैं वही महिलाओं में विधिक जागरूकता का प्रसार भी हो रहा है।