चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास व आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी की फोटा व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगाकर अमेजन गिफ्ट कार्ड खरीदने का झांसा दे रहा है।
इस बात की जानकारी होने पर अपर मुख्य सचिव ने हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
संजय आर भूसरेड्डी के मुताबिक बीते शनिवार को रिश्तेदारों ने बताया कि कुछ दिन से मेरे नाम से उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आ रहा है। व्हाट्सएप पर प्रोफाइल फोटो भी मेरी लगी है, जबिक वह नंबर मेरा नहीं है। जालसाज मैसेज भेजकर अमेजन गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए दबाव बना रहा है। इंस्पेक्टर हजरतगंज के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है।