संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस को आवेदक मो शालिम निवासी कंचनपुर मटियारी थाना चिनहट लखनऊ द्वारा बावत, वादी को सामान लेने को भेजकर वादी ई रिक्शा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया, सूचना मिलते ही,तेज तर्रार थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने पुलिस टीम को गठित कर रवाना किया, चोर की तलाश जारी कर दी, तभी मुखबिर की सूचना दी दो व्यक्तियों को चोरी ई रिक्शा के साथ द आफॅ नैनीताल के सविस रोड से कपड़ लिया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम अनुज यादव, निवासी म0न0 151 डाक तार आवास कालोनी निकट आकाशवाणी केन्द्र थाना चिनहट लखनऊ,2 धीरज शुक्ला नि0 ग्राम नेवादा गढ़ी सण्डीला थाना बेनीगंज जिला हरदोई, कब्जे से चोरी का एक ई रिक्शा बरामद हुआ, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,