थाना अमीनाबाद प्रभारी सुनील कुमार आजाद क्षेत्र में बनाए हुआ पैनी नजर,
(मध्य) क्षेत्र के थाना अमीनाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान अमीनाबाद तिराहे पर तिराहे की ओर से बिना नंबर की स्कूटी चार व्यक्ति आते दिखाई दिए, पुलिस को देखकर स्कूटी सवार चारो व्यक्ति गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, वहा मौजूद पुलिस टीम ने घेर घार पकड़ लिया, नाम पता पूछने अपना नाम 1 मोहित नि0 के के सी पुराना किला थाना हुसैनगंज लखनऊ,2 फरमान नि0 रामलीला ग्राउंड पुराना किला थाना हुसैनगंज,3 अशरफ नि0 बसंतकुंज योजना दुबग्गा थाना ठाकुरगंज,4 अरशद,नि0 बसंतकुंज योजना दुबग्गा थाना ठाकुरगंज लखनऊ, जिनके कब्जे से 2 टैम्पो की बैट्री चोरी की बरामद हुई,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की काई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना अमीनाबाद प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, मा0 न्यायालय भेजा गया है,