प्रतापगढ़ । कंधई पुलिस ने सपा विधायक आरके वर्मा और उनके भाई समेत 56 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया उन पर समर्थकों के साथ सरकारी कार्य में बाधा और धन को क्षति पहुंचाने के आरोप है इंजीनियर कॉलेज का निर्माण करा रही संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है रानीगंज से सपा के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा 23 जून को शिवसत में बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने गए थे उनका धक्का देने से दीवार गिर गई थी इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी विधायक ने आरोप लगाया था कि इंजीनियर कॉलेज के नाम पर कब्रगाह तैयार की जा रही है ।
मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने कहा कि उनकी आवाज दबाने के लिए या मुकदमा दर्ज कराया गया है लेकिन वह शांत बैठने वाले नहीं हैं सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी उन्होंने आरोप लगाया है कि इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है । लोक निर्माण विभाग और जिम्मेदार अफसरों की टीम बनाकर गुणवत्ता की जांच करा ली जाए अगर जांच में अनियमितता नहीं मिलती है तुम्हें राजनीति से संन्यास ले लेंगे ।