मऊ कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में एटीएस आजमगढ़ और कोतवाली पुलिस की टीम ने हमीदपुर गांव में शनिवार की रात एक मकान मैं अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया टीम ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया इनमें से तीन आजमगढ़ जिले के हैं जबकि दो अन्य फरार हो गए पुलिस ने असलहा बनने के उपकरण भी बरामद किए हमीरपुर के सरगना नौशाद अहमद के घर दबिश दी यहां नौशाद, आजमगढ़ के सिधारी थाने के छतरपुर के अमरजीत यादव , जीयनपुर के केशवपुर महमूद पट्टी के विवेक यादव, आलेपुर के अमन कुमार और मधुबन थाने के नुरल्लहपुर निवासी गिरधारी चौहान को गिरफ्तार किया
Related Articles
Check Also
Close