सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।थाना बिहार पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब की बिक्री करते हुये गिरफ्तार किया गया।
थाना बिहार पुलिस व आबकारी टीम द्वारा थाना बिहार क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करते हुये दो अभियुक्त 01. नन्कऊ पुत्र स्व० भोलू निवासी ग्राम केदारखेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव उम्र करीब 55 वर्ष को कब्जें से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व 02. आशीष पुत्र देशराज निवासी ग्राम मोहिउद्दीनपुर थाना मौरावा जनपद उन्नाव उम्र करीब 28 वर्ष गिरफ्तार को कब्जें से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बिहार पर मु0अ0स0 236/2024 धारा 60 Ex Act बनाम नन्कऊ पुत्र स्व० भोलू उपरोक्त व मु0अ0सं0 237/2024 धारा 60 Ex Act बनाम आशीष पुत्र देशराज उपरोक्त पंजीकृत किया गया है।