उन्नाव।।कृष्ण नगर में एक युवक चोरी के इरादे से घर में घुसा। महिला ने उसे योग को देख लिया युवक ने महिला की आंखों में डाली स्प्रे। मौके से हुआ फरार।
बता दे जनपद में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं दे रही है।सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित कृष्णा नगर मोहल्ले के एक घर में अज्ञात युवक चोरी के इरादे से घुसा।महिला स्मिता ने उसे जैसे ही देखा तो वह युवक महिला की आँखों मे स्प्रे डालकर फरार हो गया। महिला ने 112 डायल कर पुलिस को दी सूचना। घटना की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। महिला हो उपचार के लिए भेज अस्पताल।
स्मिता ने पुलिस को जानकारी दी की रात के समय एक अज्ञात युवक उसके घर की छत के रास्ते चोरी के इरादे से घुसा।जब महिला ने उसे देख लिया तो वह उसकी आँखों मे स्प्रे डालकर भाग गया।पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुट गई।जिससे युवक की पहचान हो सके।