देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।पुलिस अधीक्षक (एसपी)दीपक भूकर के निर्देश पर मिशन शक्ति सदर टीम द्वारा फेज़ 5 के तहत, शहर के राजा शंकर सहाय बालिका इंटर कॉलेज में नारी सशक्तिकरण पर आधारित कार्यशाला का आयोजन हुआ। मिशन शक्ति प्रभारी संतोष कुमारी सिंह ने छात्राओं के साथ पारस्परिक संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सुरक्षित रहने के तरीकों और पुलिस विभाग से मिलने वाले सहयोग और हेल्पलाइन नंबर की व्यापक जानकारी के साथ साइबर क्राइम और किसी परिचित या अपरिचित द्वारा प्रलोभनों सावधान रहने का सुझाव दिया। परिवार परामर्श केंद्र सलाहकार मंडल प्रभारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने कॉलेज की प्रधानाचार्या और शिक्षिकाओं का मंचासीन अतिथियों और वक्ताओं का परिचय कराते हुए छात्राओं से महिला सशक्तिकरण पर आधारित गीत “कोमल है कमज़ोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है” पर भाव नृत्य और छात्राओं के संवाद प्रस्तुत कराए। रेड क्रॉस उप सभापति और परिवार परामर्श केंद्र सलाहकार डॉ मनीष सिंह सेंगर ने कॉलेज परिवार के प्रति आभार जताते हुए छात्राओं को कैरियर टिप्स देने के साथ पुलिस विभाग द्वारा घोषित गोल्डन आवर के तहत एक दूसरे की मदद करने की जानकारी दी।प्रधानाचार्या रुचि श्रीवास्तव ने मिशन शक्ति टीम को धन्यवाद देते हुए ऐसी बहुआयामी कार्यशाला का जल्द फिर से आयोजन करने की अपील की। इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष अर्चना और हमराही उपस्थित रहे।