देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा अनियमित जमा योजना के द्वारा ठगी करने का आरोपी को गिरफ्तार किया गया।उ०नि० जितेन्द्र पाण्डेय मय हमराह पुलिस बल द्वारा थाना बांगरमऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 169/2024 धारा 406/504/506 भादवि व 3/5/21/23 BUDS ACT में वांछित अन्जुम अली पुत्र सोनेलाल निवासी मो० खत्रियाना कस्बा गंज मुरादाबाद थाना बांगरमऊ, उन्नाव उम्र करीब 32 वर्ष को हरदोई बाइपास तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।