उन्नाव।।थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा गोकशी के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 26.09.2024 को अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा गोवंश का मांस बेचने के लिये गोवंश का वध कर देने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 686/2024 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि० बनाम अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। दिनांक 29.09.2024 को थाना कोतवाली सदर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. मो0 निजाम पुत्र सगीर अहमद उम्र करीब 30 वर्ष नि0 15 पुरानी कोतवाली थाना कोतवाली सदर उन्नाव 2. समीर पुत्र मो० हसीन अहमद उम्र करीब 19 वर्ष नि0 81/199 कसाईवाड़ा कुली बाजार थाना बादशाही नाका कानपुर नगर को गोकशी का सामान बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
घटना में शामिल शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। विवेचना के क्रम में अभियुक्त महताब आलम कुरैशी व इमाद कुरैशी का नाम प्रकाश में आया था।दिनांक 30.09.2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली द्वारा गठित दो टीमों द्वारा कानपुर लखनऊ हाइवे से पीडी नगर के रास्ते पर हुई पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त महताब आलम कुरैशी द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में घुटने से नीचे गोली लगी जिसे मौके से गिरफ्तार कर घायल अवस्था में जिला अस्पताल उन्नाव में उपचार कराया गया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त का पुत्र इमाद कुरैशी मौके से फरार हो गया। अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग दिनांक 25/26.09.2024 की रात को भौर के समय अनवार नगर कादिर बाग की झाडियों में एक गाय को काटकर उसका मांस ई रिक्शा से उठा ले गये थे तथा उसके अवशेष वहीं छोड़ दिये थे। आज भी मैं और मेरा बेटा इमाद कुरैशी दोबारा घटना को अंजाम देने वाले थे। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।