संभल। पत्नी के साथ विवाद में आपा खोए एक शख्स ने अपने डेढ़ साल की मासूम बेटी को जमीन पर पटक दिया इलाज की कोशिशों के बीच बच्ची की मौत हो गई पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है तहरीर में कहा कि 4 साल पहले उसकी शादी संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव हिंडोली निवासी सतपाल सिंह के साथ हुई थी आरती के मुताबिक 15 दिन पहले पति से विवाद हुआ था जिसके बाद वह मायके चली गई थी शुक्रवार को सतपाल शादी में गांव भदरोला में था वह इस शादी अपनी डेढ़ साल की बेटी सारिका के साथ शामिल होने आई थी आरती के मुताबिक सामना होते ही सतपाल ने उसे घर चलने की जिद की इस पर सतपाल गुस्सा आ गया और विवाद बढ़ गया ।
Check Also
Close