एटा । शांति नगर में बाइक सवार दो मनचलों ने एक किशोरी के अपहरण का प्रयास किया बड़ी बहन की विरोध करने पर उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया इससे उसका चेहरा वह शरीर झुलस गया पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि उसकी दो पुत्रियां जिनकी उम्र 14 और 16 साल है 23 जून की शाम दोनों काम कर घर वापस आ रही थी इसी दौरान शांति नगर में एक बाइक पर इस मोहल्ले का रहने वाला रंजीत एक अन्य युवक के साथ पहुंचा छोटी बहन का हाथ पकड़कर खींचते मिल जाएगा जाने लगा बड़ी बेटी ने विरोध किया तो और उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया विवश होकर वहीं गिर गई छोटी बेटी ने घर आकर जानकारी । दूसरा आरोपी नगला पोता का रहने वाला है पुलिस ने रंजीत को पकड़ लिया है और उसकी फोटो पीड़िता को दिखाई जिसे पीड़िता ने पहचान लिया है ।
Check Also
Close