फर्रुखाबाद (सूत्रों से) । कच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस की पिटाई से शुक्रवार रात युवक की मौत हो गई।
थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव ब्रम्हपुरी निवासी गौतम उर्फ़ सेना पहेलियां उम्र 35 के घर पर शुक्रवार रात करीब 11:00 बजे पुलिस ने कच्ची शराब पकड़ने के लिए दबिश दी पुलिस गौतम को घर से पीटते हुए 100 मीटर दूर गांव के बाहर मंदिर के पास ले गई भाई धूल बचाने के लिए पहुंचा तो पुलिस ने उसको भी बंद करने की धमकी दी इससे वह भाग गया कुछ देर बाद उलमा मां लॉन्ग श्री के साथ मंदिर के पास पहुंचा वहां गौतम मृत अवस्था में पड़ा था जानकारी पर पहुंची थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज ना चाहा तो परिजनों ने पीट कर हत्या करने का आरोप लगाकर विरोध किया सुबह तक पुलिसकर्मी परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे वही मौके पर दोपहर एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति, एसएसपी अजय प्रताप मौके पर पहुंचे पत्नी की तहरीर पर मेरापुर थाना अध्यक्ष, चौकी इंचार्ज सहित 10 पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है ।