शिवम शर्मा
उन्नाव। मंगलवार को सभी बैंकों द्वारा ऋण प्रवाह में वृद्धि एवं सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओ में बैंकों द्वारा प्रगति हेतु मेगा क्रेडिट कैप एवं ग्राहक जनसंपर्क अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुपालन, मत्स्य विभाग, डूडा, उद्यान विभाग एवं जिला उद्योग केंद्र एवं बैंक की योजनाओ से आम जनमानस को जागरूक कर सरकार की योजनाओं से अवगत कराकर बैंक से ऋण के माध्यम से संतृप्त करना था। जिससे जनपद उन्नाव स्तिथ बैंकों के द्वारा ऋण प्रदान कर जनपद उन्नाव के ऋण जमानुपत में प्रगति कि जा सके, मेंगा क्रेडिट कैंप का उद्घाटन करते हुए सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि सभी बैंक लोगों को आवश्यकता अनुसार ऋण देने के लिए तैयार हैं एवं बैंकों द्वारा अच्छा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सभी बैंको के इस प्रकार के प्रयास की सराहना की, मेगा क्रेडिट कैंप में मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा कहा कि सभी बैंकों द्वारा इस वित्तित्य वर्ष में अच्छा कार्य किया गया है। जिससे प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के अंतर्गत बैंकों द्वारा ऋण वितरण में प्रगति हुयी हैं। सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत बैंकों द्वारा ऋण वितरण में प्रगति हुयी है जो कि अच्छा संकेत है।जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा कहा गया बैंकों द्वारा ऋण प्रवाह में वृद्धि के फलस्वरूप बैंकों के ऋण जमानुपत में वृद्धि हुयी है किन्तु अभी और अधिक प्रयास की आवश्यकता है जिससे की सभी बैंकों के ऋण जमानुपत में 40% से ऊपर वृद्धि की जा सके…रोहित जिनीवाल उप महाप्रबंधक उ.प्र. ने कहा कि समस्त बैंक लोगो को सरल, सुगम व त्मरित ऋण देने हेतु कटिबद्ध..कुल 3175 लोगो को 201.95 करोड़ का ऋण चेक देकर वितरित किया गया है।