उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए विभागीय अफसरों में फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार देर रात यूपी की राजधानी लखनऊ समेत अलग अलग जिलों में विभिन्न पदों पर तैनात आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। यूपी में शासन की ओर से 11 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है लखनऊ के मंडलायुक्त, नगर आयुक्त व लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का भी तबादला किया गया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए और तबादले किये गए हैं. जिन अफसरों के तबादले किये गए हैं उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है.
तबादलों के इस क्रम में लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को आगरा विकास प्राधिकरण ,
आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंदर पेंसिया को नगर विकास विभाग में विशेष सचिव, , गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह को लखनऊ नगर निगम का नगर आयुक्त, हमीरपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा को गोरखपुर का मुख्य विकास अधिकारी, एल डी ए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी को आईटी एवम इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग उत्तर प्रदेश शासन का विशेष सचिव, नगर विकास विभाग के विशेष सचिव इंद्रमणि त्रिपाठी को एल डी ए उपाध्यक्ष, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश शासन की सचिव डॉ. रोशन जैकब को वर्तमान पद के साथ साथ लखनऊ का मंडलायुक्त, लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार को नगर विकास विभाग का सचिव, लोकनिर्माण विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी को उच्च शिक्षा विभाग का विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज की सचिव वंदना त्रिपाठी को नोएडा के विशेष कार्याधिकारी के रूप में ,गोरखपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुलदीप मीणा को बिजनौर का मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।