लखनऊ
आम जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए आज पक्षिम क्षेत्र के नाका थाना के आगंतुक कक्ष का लोकार्पण डी. सी. पी वेस्ट सोमेन वर्मा ने फीता काटकर किया ! इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि , थाने में जगह कम होने की वजह से आम जनता को सड़क पर खड़ा होना पड़ता था ! जिसको ध्यान मे रखते हुए आगंतुक कक्ष का निर्माण कराया गया ! इस कक्ष के बन जाने से फरियादियो को अब सड़क पर नही खड़ा होना पड़ेगा ! लोग आराम से कुर्सियीं पर बैठ सकेंगे ! साथ ही समय-समय पर होने वाली थाना स्तर की बैठकें भी आहूत की जा सकेंगी ! इस आगंतुक कक्ष में 40 लोगो के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है ! लोकार्पण अवसर पर पश्चिम जोन के सभी 9 थाना प्रभारियों सहित ए. सी. पी कैसरबाग ए. सी. पी बाजारखाला , ए. सी.पी चौक , ए. सी. पी कृष्णानगर , ए. डी. सी .पी पश्चिम मौजूद रहे !
संवाददाता संतोष शर्मा