थाना सआदतगंज प्रभारी बृजेश सिंह अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी से करते नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना सआदतगऺज पुलिस को वादी मुकदमा श्यामलाल निवासी ग्राम टीकर पोस्ट ससपन थाना मलिहाबाद, लखनऊ वर्तमान निवासी 366,001, किशोरगंज सहादतगंज लखनऊ ससुरलीजन द्वारा वादी पुत्री कोमल यादव को दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताणित करना व कोमल द्वारा मानसिक रूप से प्रताणित होकर आत्महत्या कर लेने के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, वांछित चल रहा था, मुखबिर की सूचना पर बनाम आदर्श यादव निवासीगण उमराव खेड़ा मजरा जेहठा थाना दुबग्गा लखनऊ, को गिरफ्तार किया गया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही है थाना सआदतगज प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,