उन्नाव।।थाना अजगैन पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 03.07.2024 को मुकदमा वादिनी की तहरीर पर थाना अजगैन पर मु0अ0सं0 201/24 धारा 74/115(2)/352/351 (3) BNS व 3 (2) (VA) SC/ST ACT पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना मुकदमा वादिनी के कलमबद्ध बयान के अवलोकन से अभियोग उपरोक्त में धारा 64 बीएनएस की बढोत्तरी कर तथा धारा 3 (2) (VA) SC/ST ACT से धारा 3 (2)V SC/ST ACT में तरमीम कर दिनांक 13.09.2024 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त कमलेश यादव पुत्र स्व० बाबूलाल यादव नि० ग्राम चिलौला थाना अजगैन जनपद उन्नाव उम्र करीब 60 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।