सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 10.09.2024 को समय 08.30 बजे विनय पुत्र श्री प्रकाश, गुड्डू पुत्र जियालाल, राज कुमारी, ज्योती, सुमन, अंकित नि०गण लोचनखेडा खुमानखेडा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव ने नरेश पुत्र सत्य नारायण नि० लोचनखेडा खुमानखेडा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव के साथ गाली गलौज करके विवाद करने लगे जिस पर नरेश घर की तरफ भागा तो उक्त लोग उसके पीछे पीछे घर में घुस गए तथा नरेश व उसकी पत्नी संगीता तथा भाई राजेश व भाभी गीता के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे तथा घर के बाहर विनय कुमार पुत्र श्रीप्रकाश उपरोक्त ने तमंचा निकालकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली सदर पर मु०अ०सं० 0646/2024 धारा 191(2)/352/333/115(2) /351(3)/125/109 बीएनएस पंजीकृत किया गया। दि
नांक 13.09.2024 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मैनीखेडा बाग से विनय कुमार पुत्र श्रीप्रकाश उम्र 20 वर्ष नि० लोचनखेडा मजरा शेखपुर नरी थाना कोतवाली सदर उन्नाव को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा देशी नाजायज 315 बोर चालू हालत में व 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।