सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।हसनगंज भोगला ग्राम पंचायत में 11.84 लाख से बनाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र में मानकों का पालन न होने की शिकायत पर सोमवार को दो सदस्यी जॉच टीम पहुंची जॉच टीम में सहायक अभियंता ग्रामीण, सुरेंद्र सिंह , व जेई फूलचंद ने पहुंच कर जांच की ।जांच के दौरान कार्य सही मिला , पिलर में मिट्टी लगी होने पर जेई फूलचंद ने बताया की पिलर में सरिया डालने की वजह से मिट्टी लगाई थी ताकि लिंटर के समय मिट्टी हटाकर सरिया फसाई जा सके जिससे लिंटर में पड़ने वाली कंक्रीट मजबूती से पकड़ ने आ जाए , फिर भी ठेकेदार को हिदायत दी गई है की निमार्ण करवाते समय मानक को ध्यान में रखा जाए समय समय पर दोबारा फिर जांच की जायेगी