थाना प्रभारी ने खाई कसम अपराध व अपराधियों को क्षेत्र में रहने नहीं देंगे,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(मध्य) क्षेत्र के थाना महानगर पुलिस को वादी विनोद कुमार बाल्मिकी निवासी शिवधाम बस्ती, थाना महानगर लखनऊ द्वारा घर में अभियुक्त गौरव उर्फ हेलमेट द्वारा चोरी की गई थी, वादी व मोहल्ले वासियों ने पकड़ लिया गया, जिसको थाना महानगर लाकर विनोद कुमार बाल्मिकी मुकदमा पंजीकृत कराया गया, आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल व 1130 रुपए बरामद किया,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की काई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना महानगर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,मा0 न्यायालय भेजा गया है,