संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना वजीरगंज पुलिस ने वादी मुकदमा उदयपाल सिंह,की तहरीर सूचना के आधार पर जिला कारागार माननीय न्यायालय समक्ष पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा भाग जाने वाला आरोपी राजकुमार कनौजिया, निवासी ओरो सिटी मड़ियांव गांव थाना जानकीपुरम लखनऊ,मूल पता ग्राम व पोस्ट महरीपुर थाना कोतवाली नगर बस्ती जिला बस्ती, मुखबिर की सूचना पर किसान पथ फैजाबाद रोड पर बने पुल के नीचे से आरोपी को गिरफ्तार किया गया,
थाना वजीरगंज प्रभारी दिनेश चंद मिश्रा, का अहम रोल नजर आया
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना वजीरगंज निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,