
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा, राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में,थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को वादी शिवांग नि0 कटरा बक्कास थाना सुशांत गोल्फ सिटी को प्रार्थना पत्र दिया, थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम को ग्राम कटरा बक्कास पहुंचकर आवेदक शिवांग उपरोक्त व विपक्षी तौशीफ नि0 कटरा बक्कास, तलब कर पूछताछ की जा रही थी, कि पूछताछ के दौरान विपक्षी तौशीफ आवेदक शिवांग प्रार्थना पत्र की बात को लेकर 30 30 आवाज में को लेकर चिल्लाते हुए आमदा फौजदारी होने लगा, मौके पर तौफीक समझने बुझाने का प्रयास किया,तौशीफ किसी की बात मानने को तैयार नहीं, शांति व्यवस्था बनाये रखने व संज्ञेय अपराध निवारण हेतु,1 आरोपी तौशीफ को हिरासत पुलिस में लिया,2 अमर सिंह,3 बबलू,4 रामेश्वर, मुजफ्फरनगर घुसवल थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ, 5 जौनिहाल वर्मा नि0 ग्राम कठौता थाना विभूतिखंड लखनऊ को गिरफ्तार किया, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा,के नेतृत्व में आरोपीगण को गिरफ्तार कर,नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
