अलीगंज एलडीए मैदान में हुआ खेल का महाकुंभ,
लखनऊ। निरालानगर टाइगर क्लब द्वारा आयोजित महर्षि वाल्मीकि टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में नीरज बोरा जी ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में 24 टीमें हिस्सा लेंगी और यह लगभग 30 दिन तक चलेगा। टूर्नामेंट के दौरान जीतने वाली टीमों को उपहार दिए जाएंगे।
टूर्नामेंट से पहले एक भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, जिनमें वीरेन वाल्मिकी, शनि वाल्मिकी, राज वाल्मिकी, अजय वाल्मिकी, आकाश चौधरी, आकाश प्रधान, सुजीत वाल्मिकी, कुणाल, शुभम चौधरी, तुषार चौधरी, रौनक प्रधान और गौरव प्रधान शामिल थे।
महर्षि वाल्मीकि का नाम सुनते ही हमें रामायण की याद आती है, जो कि उनकी सबसे प्रसिद्ध रचना है। वे संस्कृत के आदि कवि माने जाते हैं और उनकी रामायण नामक ग्रंथ की रचना ब्रह्मा जी के आग्रह पर हुई थी।
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना और समाज में एकता और सौहार्द को बढ़ावा देना है। हुसैनाबाद क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट की जिम्मेदारी अंकित गोरी और नरेश वाल्मीकि ने संभाली है।
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना और समाज में एकता और सौहार्द को बढ़ावा देना है। हुसैनाबाद क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट की जिम्मेदारी अंकित गोरी और नरेश वाल्मीकि ने संभाली है।