देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना बारासगवर पुलिस द्वारा ग्राम रौतापुर में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे अभियुक्तगण 1. संजय उर्फ योगेन्द्र पुत्र गंगा सिहं उम्र करीब 35 वर्ष नि०ग्राम माधवपुर थाना बारासगवर, उन्नाव 2. शैलेन्द्र कुमार उर्फ पिंकू पुत्र स्व० श्रीकृष्ण उम्र 45 वर्ष नि०ग्रा० धानीखेडा थाना बारासगवर, उन्नाव 3. शिवम सिहं पुत्र रामप्रताप सिहं उम्र करीब 22 वर्ष नि०ग्राम चैनपुर थाना बिहार जनपद उन्नाव 4. अखिलेश उर्फ अखिल पुत्र बिन्दादीन उम्र करीब 30 वर्ष नि० ग्राम रिसालखेडा थाना बारासगवर, उन्नाव 5. सुशील कुमार पुत्र छेदी उम्र करीब 40 वर्ष नि० ग्राम नेवाजखेडा थाना मौरांवा, उन्नाव 6. सत्येन्द्र सिहं पुत्र नरपति सिहं उम्र करीब 52 वर्ष नि0ग्राम रावतपुर थाना बारासगवर, उन्नाव को गिरफ्तार कर मौके से ताश के पत्ते व कुल 21,900/- रुपये एवं 6 अदद मोबाइल बरामद किया गाया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना बारासगवर पर मु0अ0सं0 119/2024 घधारा 13 जुआ एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।