देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।लखनऊ-कानपुर हाईवे NH25 स्थित गदनखेड़ा बाईपास चौराहा पर 1640 मीटर लंबा फ्लाई ओवर बनकर हुआ तैयार,जाम से मिलेगी निजात।
करीब 64 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पुल का निर्माण 2021 में शुरू हुआ था। इस पुल से गदनखेड़ा चौराहा पर लगने वाले घंटों के जाम से लोगो को निजात मिलेगी।रोजाना लाखो वाहनों का आवागमन सुगम होगा।
बता दे लंबे अर्से से हाईवे रोड की और आने-जाने में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी।नेशनल हाईवे रोड पर बरसात में बराबर मेन हाईवे पर जल का भराव रहता था।