
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुकान का शटर व घरों के तालों को तोड़कर रुपए व कीमती जेवरात चोरी करने वाले 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया,1 अभिषेक गौतम,नि0 358,176, बिहारीपुर निकट बावली चौकी थाना सआदतगऺज लखनऊ,2 रजत विश्वकर्मा,नि0 बताशे वाली गली निकट बावली चौकी थाना सआदतगऺज लखनऊ,3 अनुज कुमार,नि0 ग्राम विरुरा थाना पीजीआई लखनऊ,4 अभिषेक उफॅ देशराज,कनक सिटी बेलवाली गली के पास थाना ठाकुरगंज लखनऊ,5 आकाश कश्यप,नि0 सुमित नगर फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज लखनऊ, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में लाखों रुपए के जेवरात एवं नगदी बरामद किया, थाना प्रभारी श्रीकांत राय, का अहम रोल नजर आया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
