
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना सआदतगऺज पुलिस को, वादी नौशाद मोहम्मद अंसारी, निवासी 370 351,हातानूरबेग झडियन तालाब तिराहा थाना सआदतगज लखनऊ द्वारा तहरीर दी गयी कि,शादाब उफॅ शानू द्वारा वादी के घर से छल कपट करके, झाड़ फूंक का झांसा देकर मेरे घर से नगद व जेवरात चोरी कर लिया गया है, थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, नामित अभियुक्त वांछित चल रहा था, तलाश जारी थी, तभी मुखबिर की सूचना मिली, अभियुक्त शादाब एक झोला लिए लैब के सामने मोड़ पर खड़ा है, थाना प्रभारी ब्रिजेश सिंह ने पुलिस टीम गठित कर रवाना किया, अभियुक्त को मौके पर ही पकड़ा गया, कब्जे से भारी मात्रा में लाखों रुपए जेवरात बरामद किया, थाना प्रभारी ब्रिजेश सिंह की सूझबूझ से अभियुक्त पुलिस के हत्थे लगा,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही है थाना सआदतगज प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है,
