लखनऊ राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार गुरुवार को हजरतगंज महिला थाना लखनऊ पहुंची । सबसे उन्होंने शिकायतों व उनके निस्तारण संबंधी रिकॉर्ड चेक किए इसी दौरान उन्होंने राखी, मोहनी, रुचि, रुकैया और वंदना मौर्य , को फोन किया उन्होंने एक-एक करके सब से बात की और कहाजेड मैं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला बोल रही हूं क्या आप अपनी शिकायत पर थाना द्वारा की गई कार्यवाही से संतुष्ट हैं ।और फीडबैक ली। महिला थाने की कार्रवाई से पहली बार मंत्री संतुष्ट रहीं।
चलते समय मंत्री ने थानाप्रभारी से कहा कि यह औचक निरीक्षण चलता रहेगा। इस लिए जो भी पीड़ित आए उसकी समस्या सुनें निस्तारित करें। अगर शिकायतकर्ताओं की समस्या का समय रहते निस्तारण नहीं हुआ तो डीजीपी को इस संबंध में लिखा जाएगा। इस लिए ध्यान रखें कि शासन की मंशा के अनुरूप महिला समस्याओं पर विशेष ध्यान दें।