
लखनऊ । कोरोना काल की चुनौतियों विपरीत परिस्थितियों के बाद भी प्रदेश में निर्यात के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई है यूपी अब प्रदेश का पांचवां बड़ा निर्यातक देश बन गया है निर्यात के क्षेत्र में गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु ही यूपी से आगे हैं 2021 –2022 में प्रदेश से 1,55,897 करोड रुपए का निर्यात हुआ है जो 2020-21 की तुलना में 30 फ़ीसदी ज्यादा है सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 2017 में योगी सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने और प्रदेश की 1 खराब की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाने का लक्ष्य रखा था इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार ने औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन नीति बनाई है और एनओसी की व्यवस्था को ऑनलाइन किया है बड़े निवेशकों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है इस सब के साथ देश की छवि बदलने के लिए कानून व्यवस्था और विश्वस्तरीय बुनियादी सुविधाओं पर खास फोकस किया गया है इसी का परिणाम है कि अब तक कुल ₹2,08,994 करोड़ का निवेश में आया है ।