झुंझुनूं की सिंघाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में 8 माह से फरार चल रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि 20 नवंबर को सिंघाना थाना इलाके के डांगियों की ढाणी के एक युवक ने थाने में उपस्थित होकर नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दी थी. उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल करवाया। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया। आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा।